बीते साल रीट्स में म्यूचुअल फंड निवेश छह गुना होकर 3,972 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: January 31, 2021 15:28 IST2021-01-31T15:28:59+5:302021-01-31T15:28:59+5:30

Mutual fund investment in REITS doubled last year to Rs 3,972 crore | बीते साल रीट्स में म्यूचुअल फंड निवेश छह गुना होकर 3,972 करोड़ रुपये पर

बीते साल रीट्स में म्यूचुअल फंड निवेश छह गुना होकर 3,972 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 31 जनवरी निवेश का उभरता विकल्प रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (रीट्स) निवेशकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। म्यूचुअल फंड कंपनियों ने 2020 में रीट्स में 3,972 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जो 2019 की तुलना में छह गुना है।

ग्रीन पोर्टफोलियो के सह-संस्थापक दिवम शर्मा ने कहा कि डीएलएफ, ब्रुकफील्ड और गोदरेज जैसे नाम भी रीट्स शुरू करने की प्रक्रिया में है। ऐसे में आगामी वर्षों में रीट्स में म्यूचुअल फंड का आकर्षण और बढ़ेगा।

शर्मा ने कहा कि 2021 के रीट्स में म्यूचुअल फंड के निवेश की दृष्टि से अच्छा रहने की उम्मीद है, क्योंकि कोविड-19 महामारी के बाद अब चीजें सामान्य होती दिख रही हैं।

रीट्स और इनविट्स भारतीय परिप्रेक्ष्य में निवेश के कमोबेश नए विकल्प हैं, लेकिन ये वैश्विक बाजारों में काफी लोकप्रिय हैं।

रीट्स में वाणिज्यिक रियल एस्टेट संपत्तियों का पोर्टफोलियो होता है। वहीं इनिवट्स में बुनियादी ढांचा परिसंपत्तियां मसलन राजमार्ग और बिजली पारेषण परिसंपत्तियां आती हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के आंकड़ों के अनुसार, कोष प्रबंधकों ने 2020 में रीट्स में 3,972 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह 2019 के 670 करोड़ रुपये की तुलना में करीब छह गुना अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mutual fund investment in REITS doubled last year to Rs 3,972 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे