वैश्विक स्तर पर हल्के तेलों की मांग बढ़ने से सरसों, सोयाबीन में सुधार

By भाषा | Published: November 13, 2020 09:06 PM2020-11-13T21:06:02+5:302020-11-13T21:06:02+5:30

Mustard, soybean improve as demand for light oils increases globally | वैश्विक स्तर पर हल्के तेलों की मांग बढ़ने से सरसों, सोयाबीन में सुधार

वैश्विक स्तर पर हल्के तेलों की मांग बढ़ने से सरसों, सोयाबीन में सुधार

नयी दिल्ली, 13 नवंबर त्योहारी मांग खत्म होने तथा वैश्विक स्तर पर हल्के तेलों की मांग बढ़ने से शुक्रवार को दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोयाबीन दाना एवं उसके तेल में सुधार रहा। वहीं, बेपड़ता कारोबार तथा सस्ता आयात जारी रहने से मांग बढ़ने पर पाम एवं पामोलीन तेल कीमतों में भी लाभ दर्ज हुआ।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हल्के तेलों की मांग बढ़ी है और इसमें सस्ता होने के कारण सोयाबीन डीगम की अधिक मांग है। देश में सोयाबीन तेल खली की निर्यात मांग काफी बढ़ी है। पिछले साल के मुकाबले सोयाबीन खली की निर्यात मांग में लगभग 64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शिकागो एक्सचेंज में लगभग आधा प्रतिशत का सुधार होने के कारण भी सोयाबीन दाना सहित तेल कीमतों में सुधार आया।

सामान्य कारोबार के बीच त्यौहारी मांग खत्म होने और बाकी सस्ते आयातित तेलों के मुकाबले भाव अधिक होने से मूंगफली तेल की मांग कमजोर रही। इससे मूंगफली दाना सहित इसके तेलों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

जानकार सूत्रों ने कहा कि हरियाणा में सरसों बिक्री के लिए बृहस्पतिवार को 5,713 रुपये क्विन्टल की बोली को नाफेड ने निरस्त कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को लगभग 160 रुपये अधिक यानी 5,872 रुपये की बोली लगाई गई। वहीं सरकार की ओर से दूसरी सहकारी संस्था हाफेड वायदा कारोबार के भाव के अनुरूप 5,500-5,600 रुपये क्विन्टल के भाव बिक्री कर रही है। उन्होंने कहा कि जब नाफेड कम भाव की बोली को निरस्त कर सकती है तो फिर हाफेड ऐसा क्यों नही कर सकती। सरकारी एजेंसियों को आने वाले महीनों को ध्यान में रखते हुये सरसों की बिक्री करनी चाहिये। जयपुर की मंडी में सरसों का भाव 6,290-6,300 रुपये क्विन्टल है जबकि वायदा भाव 6,135 रुपये क्विन्टल बोला जा रहा है।

तेल-तिलहन बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,225 - 6,275 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,400- 5,450 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,500 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,095 - 2,155 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,865 - 2,015 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,985 - 2,095 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 - 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 11,200 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,900 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 10,200 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,150 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,820 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 10,600 रुपये।

पामोलीन कांडला- 9,750 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,360 - 4,420 लूज में 4,240 -- 4,270 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mustard, soybean improve as demand for light oils increases globally

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे