नेफेड की बिकवाली से सरसों तेल, तिलहन में नरमी, सोयाबीन, बिनौला, पाम तेल में भाव टिके रहे

By भाषा | Updated: December 30, 2020 22:10 IST2020-12-30T22:10:00+5:302020-12-30T22:10:00+5:30

Mustard oil, softening oilseeds, prices of soyabean, cottonseed, palm oil were sustained due to the sale of Nafed | नेफेड की बिकवाली से सरसों तेल, तिलहन में नरमी, सोयाबीन, बिनौला, पाम तेल में भाव टिके रहे

नेफेड की बिकवाली से सरसों तेल, तिलहन में नरमी, सोयाबीन, बिनौला, पाम तेल में भाव टिके रहे

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर नेफेड की सरसों बिकवाली से बुधवार को स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सरसों 25 रुपये नीचे बोली गई वहीं तेल सरसों में भी 50 रुपये क्विंटल की कमी रही। मलेशिया में हल्की तेजी से पॉम तेल और सोयाबीन के भाव पूर्ववत बोले गये।

बाजार सूत्रों का कहना है कि नेफेड ने करीब 7,000 टन बिना कंडीशन सरसों की 5,602 से 5,651 रुपये क्विंटल के भाव पर बिक्री की है। यही वजह है कि स्थानीय मंडी में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों 25 रुपये घटकर 6,155- 6,205 रुपये और सरसों तेल दादरी का भाव 50 रुपये घटकर 12,200 रुपये क्विंटल रह गया। मूंगफली सीड और तेल में भी क्रमश 25 और 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही।

सूत्रों ने बताया कि मलेशिया और शिकागो वायदा कारोबार में पॉम तेल और सोयाबीन डीगम का वायदा भाव क्रमश: एक और .1 प्रतिशत पर मामूली ऊंचा बोला गया। ऊंचे भाव पर मांग कमजोर रहने से सोयाबीन मिल डिलीवरी दिल्ली, सोयाबीन तेल डीगम (कांडला) पूर्वस्तर पर ही टिके रहे। कच्चा पॉम तेल एक्स कांडला और पामोलिन आरबीडी दिल्ली में भी कोई फेरबदल नहीं रहा। हालांकि, सोयाबीन तिलहन में तेजी का रुख रहा।

जानकार सूत्र बताते हैं कि अर्जेटींना और ब्राजील में मौसम खराब चल रहा है। इन देशों में सोयाबीन की फसल बड़ी मात्रा में होती है जो कि मार्च- अप्रैल तक बाजार में पहुंचती है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,155 - 6,205 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,410- 5,475 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,550 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,120 - 2,180 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,875 -2,025 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,995 - 2,110 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,550 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,200 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,500 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,710 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,650 रुपये।

पामोलीन आरबीडी, दिल्ली- 11,250 रुपये।

पामोलीन कांडला- 10,400 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन मिल डिलिवरी भाव 4,475 - 4,500, लूज में 4,425- 4,485 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,525 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mustard oil, softening oilseeds, prices of soyabean, cottonseed, palm oil were sustained due to the sale of Nafed

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे