मिसेज बेक्टर्स फूड 15 दिसंबर को पूंजी बाजार में उतरेगी, 286-288 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा

By भाषा | Updated: December 10, 2020 20:01 IST2020-12-10T20:01:45+5:302020-12-10T20:01:45+5:30

Mrs. Bectors Food will hit the capital market on December 15, the price range of Rs 286-288 per share | मिसेज बेक्टर्स फूड 15 दिसंबर को पूंजी बाजार में उतरेगी, 286-288 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा

मिसेज बेक्टर्स फूड 15 दिसंबर को पूंजी बाजार में उतरेगी, 286-288 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा

मुंबई, 10 दिसंबर बिस्कुट और ब्रेड बनाने वाली पंजाब की कंपनी मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशिएल्टीज की अपने राजपुरा विनिर्माण इकाई के विस्तार के लिए बाजार से करीब 450- 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अगले सप्ताह मध्य में पूंजी बाजार में उतरने की योजना है।

कंपनी की प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम पेशकश (आईपीओ) 15 दिसंबर को खुलेगी और 17 दिसंबर को बंद हो जाएगी तथा 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रति शेयर का मूल्य दायरा 286- 288 रुपये प्रति शेयर पर निर्धारित किया गया है।

मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशिएल्टी के प्रबंध निदेशक अनूप बेक्टर ने आईपीओ रोडशो में संवाददाताओं को बताया कि न्यूनतम बोली 50 शेयर के लॉट के लिए लगायी जा सकेगी और उसके ऊपर 50 इक्विटी शेयरों के गुणक में बोली लगायी जा सकेगी। ।

निर्गम का 50 प्रतिशत तक का हिस्सा पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित होगा, जबकि 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होगा। गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15 प्रतिशत तक का हिस्सा रखा गया है। इसमें कर्मचारियों के लिए आरक्षण का हिस्सा 50 लाख रुपये तक का होगा।

चूंकि कंपनी के प्रवर्तक अपनी कोई इक्विटी नहीं बेच रहे हैं, इसलिए आईपीओ के बाद भी उनकी 51 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी बनी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mrs. Bectors Food will hit the capital market on December 15, the price range of Rs 286-288 per share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे