मोरपैन लैब्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 120 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: February 12, 2021 18:24 IST2021-02-12T18:24:18+5:302021-02-12T18:24:18+5:30

Morpan Labs' net profit up 120 percent in third quarter | मोरपैन लैब्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 120 प्रतिशत बढ़ा

मोरपैन लैब्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 120 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 12 फरवरी दवा कंपनी मोरपैन लैबोरेटीरीज लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान 120 प्रतिशत बढ़कर 23.79 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से दवाओं के मुख्य रसायन (एपीआई) और डायग्नोस्टिक उपकरणों की बिक्री में बढ़ोतरी से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 10.82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बयान के अनुसार दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में उसकी आय 32 प्रतिशत बढ़कर 310.26 करोड़ रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 234.66 करोड़ रुपये थी।

मोरपैन लैब्स ने कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 120 प्रतिशत बढ़कर 23.79 करोड़ रुपये हो गय।’’

कंपनी ने बताया कि बल्क ड्रग्स (एपीआई) यानी दवाओं के मुख्य रसायन और डायग्नोस्टिक उपकरणों की बिक्री में बढ़ोतरी से उसकी स्थिति मजबूत हुई है।

मोरपेन लैबोरेटीरीज लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुशील सूरी ने बयान में कहा कि कंपनी नए उत्पादों की पेशकश के साथ अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने पर काम कर रही है और ये ये सभी उत्पाद अगले तीन-चार साल में घरेलू बाजार के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पेश किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आम बजट में दवा और स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास पर निवेश बढ़ाने को प्रोत्साहित किया है और इसको देखते हुए कंपनी ने एक दीर्घकालीन एकीकृत कार्यक्रम तैयार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Morpan Labs' net profit up 120 percent in third quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे