मोरपेन लैब्स का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में छह गुना से अधिक बढ़कर 27 करोड़ रुपये पर पहुंचा

By भाषा | Updated: November 9, 2020 17:33 IST2020-11-09T17:33:38+5:302020-11-09T17:33:38+5:30

Morepen Labs' net profit rose more than six-fold to Rs 27 crore in Q2 | मोरपेन लैब्स का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में छह गुना से अधिक बढ़कर 27 करोड़ रुपये पर पहुंचा

मोरपेन लैब्स का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में छह गुना से अधिक बढ़कर 27 करोड़ रुपये पर पहुंचा

नयी दिल्ली, नौ नवंबर दवा कंपनी डा. मोरपेन लैबोरेट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में छह गुना बढ़कर 27.16 करोड़ रुपये रहा।

मोरपेन लैब्स ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 4.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में 340.12 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 216.24 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुशील सुरी ने कहा, ‘‘कंपनी उत्पादों के विकास में काफी निवेश कर रही है। इन उत्पादों को अगले तीन से चार साल में पेश किया जएगा। यह निवेश अनुसंधान एवं विकास के अलावा उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर भी किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Morepen Labs' net profit rose more than six-fold to Rs 27 crore in Q2

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे