फिक्की की सालाना आम बैठक को 12 दिसंबर को संबोधित करेंगे मोदी

By भाषा | Updated: December 2, 2020 16:31 IST2020-12-02T16:31:29+5:302020-12-02T16:31:29+5:30

Modi will address FICCI annual general meeting on December 12 | फिक्की की सालाना आम बैठक को 12 दिसंबर को संबोधित करेंगे मोदी

फिक्की की सालाना आम बैठक को 12 दिसंबर को संबोधित करेंगे मोदी

नयी दिल्ली, दो दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 दिसंबर को उद्योग संगठन फिक्की की 93वीं वार्षिक आम बैठक को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर वह 'प्रेरित भारत' बनाने में उद्योग जगत की भूमिका पर अपने विचार और दृष्टिकोण साझा करेंगे।

फिक्की ने बुधवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का आभासी तरीके से उद्घाटन करेंगे। वह डिजिटल माध्यम से ही एजीएम को संबोधित भी करेंगे।

यह बैठक 11, 12 और 14 दिसंबर को आयोजित हो रही है। इसका थीम ‘प्रेरित भारत’ है।

संगठन ने कहा कि इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य एवं उद्योग व रेल मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, संचार व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के शामिल होने की संभावना है।

फिक्की की इस साल की एजीएम के वक्ताओं की सूची में सत्या नडेला (मुख्य कार्यकारी अधिकारी, माइक्रोसॉफ्ट), एरिक श्मिट (नेशनल सिक्योरिटी कमिशन ऑन एआई के चेयरमैन एवं अल्फाबेट के पूर्व चेयरमैन) और टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, कैडिला हेल्थकेयर के चेयरमैन पंकज पटेल तथा ओयो होटल्स होम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल समेत कई शीर्ष भारतीय कारोबारी शामिल हैं।

दुनिया भर से इस मेगा कार्यक्रम में लगभग 10,000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi will address FICCI annual general meeting on December 12

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे