नयी दिल्ली, 13 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती के तौर-तरीकों पर आयोजित एक कृषि कार्यक्रम के समापन समारोह को 16 दिसंबर को ‘ऑनलाइन’ संबोधित करेंगे।
कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अग्रवाल 14 दिसंबर से गुजरात के आणंद में होने वाले प्राकृतिक खेती पर केंद्रित तीन दिन के राष्ट्रीय कार्यक्रम के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 16 दिसंबर को डिजिटल तरीके से किसानों को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह इस तरह की पहली पहल है, जो प्राकृतिक खेती पर केंद्रित है।
सचिव ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तथा शून्य बजट प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने सहित विभिन्न कृषि संबंधी मुद्दों पर विचार के लिए ‘जल्द निकट भविष्य में’ एक समिति का गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती अब एक महत्वपूर्ण कृषि गतिविधियां बन चुकी है। ‘‘इसमें उत्पादन की लागत कम होती और और किसानों को अधिक आमदनी सुनिश्चित होती है।’’
इस कार्यक्रम में करीब 5,000 किसानों के भाग लेने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।