शेयर मार्केट में आया जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 40,000 और निफ्टी 12,000 के पार पहुंचा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 3, 2019 04:05 PM2019-06-03T16:05:35+5:302019-06-03T16:05:35+5:30

मोदी सरकार के आने के बाद से ही शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं, दो दशक के बाद घरेलू खपत में आई गिरावट के कारण आरबीआई अपनी अगली मौद्रिक समीक्षा नीति में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कमी कर सकती है.

Modi Government New High in Share Market after sensex and Nifty raises up to 40000 and 12000 | शेयर मार्केट में आया जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 40,000 और निफ्टी 12,000 के पार पहुंचा

शेयर मार्केट में आया जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 40,000 और निफ्टी 12,000 के पार पहुंचा

Highlights शीर्ष 10 कंपनियों की मार्केट वैल्यू 4 लाख करोड़ के आसपास बढ़ गई है. निफ्टी 12,070 पॉइंट तक पहुंच गया तो वहीं, सेंसेक्स 40,195 के रिकॉर्ड स्तर को छू गया.

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दाम पर आई गिरावट और आरबीआई द्वारा ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत कम करने को लेकर आशान्वित शेयर मार्केट आज जबर्दस्त उछाल के साथ शुरू हुआ.

दोपहर के बाद निफ्टी 12,070 पॉइंट तक पहुंच गया तो वहीं, सेंसेक्स 40,195 के रिकॉर्ड स्तर को छू गया. 

मोदी सरकार के आने के बाद से ही शेयर मार्केट में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. वहीं, दो दशक के बाद घरेलू खपत में आई गिरावट के कारण आरबीआई अपनी अगली मौद्रिक समीक्षा नीति में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कमी कर सकती है, ऐसे में शेयर मार्केट भी इस फैसले को लेकर आशान्वित दिखा. 

ऐसा माना जा रहा है कि आरबीआई के इस फैसले के बाद कर्ज सस्ता होंगे और मार्केट में एक बार फिर तेजी देखने को मिलेगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक शेयर बाजार में लिस्टेड शीर्ष 10 कंपनियों का मार्केट वैल्यू 4 लाख करोड़ के आसपास बढ़ गई है. 

आर्थिक विश्लेषकों के मुताबिक, शेयर मार्केट में आया उछाल अस्थायी है और लम्बे समय में अच्छी बढ़त के लिए नई सरकार के आर्थिक सुधारों का सिलसिला जारी रहना चाहिए. 
 

Web Title: Modi Government New High in Share Market after sensex and Nifty raises up to 40000 and 12000

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे