एमएंडएम ने निजी, वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें 1.9 प्रतिशत बढ़ाई
By भाषा | Updated: January 8, 2021 11:05 IST2021-01-08T11:05:04+5:302021-01-08T11:05:04+5:30

एमएंडएम ने निजी, वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें 1.9 प्रतिशत बढ़ाई
नयी दिल्ली, आठ जनवरी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने शुक्रवार को अपने निजी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में तत्काल प्रभाव से लगभग 1.9 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की।
कंपनी ने कहा कि एमएंडएम अपने निजी और वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में 4,500 रुपये से 40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी, जो गाड़ी के मॉडल और संस्करण के अनुसार अलग-अलग है।
एमएंडएम ने कहा कि नई थार के मामले में कीमतों में हुई बढ़ोतरी एक दिसंबर 2020 और सात जनवरी 2021 के बीच हुई सभी बुकिंग पर लागू होगी।
कंपनी ने बताया कि आठ जनवरी 2021 से नई थार की सभी ताजा बुकिंग पर डिलीवरी के समय की कीमत लागू होगी।
कंपनी के ऑटोमोटिव प्रभाग के सीईओ वीजय नाकरा ने कहा कि पिछले कई महीनों से कमोडिटी की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि और अन्य लागतों के बढ़ने से मूल्य वृद्धि जरूरी थी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी लागत को कम करने के लिए सभी प्रयास किए हैं और काफी समय तक कीमतों में बढ़ोतरी को टाला, लेकिन कच्चे माल की लागत बढ़ने के कारण हम आठ जनवरी 2021 से कीमतों को बढ़ा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।