ऑनलाइन प्रत्येक सामग्री का सूक्ष्म प्रबंधन प्रभावी नियमन नहीं : फेसबुक

By भाषा | Updated: December 15, 2020 23:53 IST2020-12-15T23:53:56+5:302020-12-15T23:53:56+5:30

Micro-management of every content online is not effective regulation: Facebook | ऑनलाइन प्रत्येक सामग्री का सूक्ष्म प्रबंधन प्रभावी नियमन नहीं : फेसबुक

ऑनलाइन प्रत्येक सामग्री का सूक्ष्म प्रबंधन प्रभावी नियमन नहीं : फेसबुक

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने कहा है कि ऑनलाइन पर प्रत्येक सामग्री का ‘सूक्ष्म प्रबंधन’ एक प्रभावी नियमन नहीं है। इसके बेहतर नियमन वह है जो कंपनियों की जवाबदेही तय करता है और प्रणाली और नीतियों में उच्चस्तर की पारदर्शिता सुनिश्चित करता है।

फेसबुक के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वैश्विक मामले और संचार) निक क्लेग ने मंगलवार को कहा कि डिजिटल उद्योग अभी युवा और इसका किसी के काम या बातचीत करने के तरीके पर गहरा प्रभाव है।

उन्होंने कहा कि यह सही होगा कि नियम बनाने वाले और लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए नियम निर्माता नए दिशानिर्देश पेश करें और ऐसे काम करें जिसमें इंटरनेट परिचालन कर सके।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा निष्कर्ष है कि नियमन का सबसे प्रभावी और बेहतर रुख वह नहीं है जिसमें प्रत्येक पोस्ट और प्रत्येक ऑनलाइन सामग्री का सूक्ष्म प्रबंधन किया जाए। इसके बजाय फेसबुक जैसी कंपनियों की जवाबदेही तय करना और उच्चस्तर की पारदर्शिता पर जोर देना अधिक बेहतर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Micro-management of every content online is not effective regulation: Facebook

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे