एमजी मोटर, टाटा पावर ने कोयंबूटर में लगाया 60 किलोवॉट का ‘सुपरफास्ट’ ईवी चार्जिंग स्टेशन

By भाषा | Updated: December 31, 2020 16:29 IST2020-12-31T16:29:30+5:302020-12-31T16:29:30+5:30

MG Motor, Tata Power set up 60 KW 'Superfast' EV charging station in Coimbatore | एमजी मोटर, टाटा पावर ने कोयंबूटर में लगाया 60 किलोवॉट का ‘सुपरफास्ट’ ईवी चार्जिंग स्टेशन

एमजी मोटर, टाटा पावर ने कोयंबूटर में लगाया 60 किलोवॉट का ‘सुपरफास्ट’ ईवी चार्जिंग स्टेशन

कोयंबटूर, 31 दिसंबर एमजी मोटर और टाटा पावर ने बृहस्पतिवार को 60 किलोवॉट क्षमता का ‘सुपर फास्ट’ सार्वजनिक ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग स्टेशन यहां लगाया। यह तमिलनाडु और शहर का पहला ‘सुपर फास्ट’ ईवी चार्जिंग स्टेशन है।

यह नया सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन सीसीएस (कंबाइंड चार्जिंग सिस्टम) त्वरित चार्जिंग मानक युक्त सभी वाहनों के लिए उपलब्ध है। यह अपने ग्राहकों को 5-वे चार्जिंग परिवेश प्रदान करने के लिए एमजी की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

एमजी और टाटा पावर ने देश भर में 50 किलोवॉट

और 60 किलोवॉट डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिये हाल में भागीदारी की। यह कदम उसी का हिस्सा है।

कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार भारत का पहला शुद्ध रूप से इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी उक्त चार्जिंग स्टेशन में 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MG Motor, Tata Power set up 60 KW 'Superfast' EV charging station in Coimbatore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे