एमजी मोटर ने ईवी बैटरी की रीसाइक्लिंग को एटेरो से हाथ मिलाया

By भाषा | Updated: May 28, 2021 16:05 IST2021-05-28T16:05:47+5:302021-05-28T16:05:47+5:30

MG Motor joins Etero recycling EV battery | एमजी मोटर ने ईवी बैटरी की रीसाइक्लिंग को एटेरो से हाथ मिलाया

एमजी मोटर ने ईवी बैटरी की रीसाइक्लिंग को एटेरो से हाथ मिलाया

नयी दिल्ली, 28 मई एमजी मोटर इंडिया ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बैटरियों की रीसाइक्लिंग (पुन:चक्रीकरण) के लिए एटेरो से हाथ मिलाया है।

एमजी मोटर ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस भागीदारी का मकसद वाहन कंपनियों की जेएस ईवी इकाइयों में इस्तेमाल होने वाली एलआई-आयन बैटरियों की मियाद खत्म होने के बाद उनका पुन: इस्तेमाल और रीसाइक्लिंग करना है।

नोएडा की कंपनी एटेरो देश की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक संपत्ति प्रबंधन कंपनी और स्वच्छ प्रौद्योगिकी प्रदाता है। यह बैटरी के अंतिम इस्तेमाल का प्रबंधन करती है।

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा, ‘‘हम इलेक्ट्रॉनिक वाहन क्षेत्र में अपने पारिस्थितिकी तंत्र का लगातार विस्तार कर रहे हैं। एटेरो के साथ भागीदारी से हमारे ग्राहकों को बैटरी की मियाद समाप्त होने के बाद उसके इस्तेमाल को लेकर अधिक भरोसा मिल सकेगा। इस कदम से एक जिम्मेदार रीसाइक्लिंग में मदद मिलेगी। साथ ही इससे जेएस ईवी प्रयोगकर्ताओं का कॉर्बन उत्सर्जन भी कम हो सकेगा।’’

एमजी मोटर भारतीय बाजार में हेक्टर और ग्लॉस्टर जैसे वाहन बेचती है। इसके अलावा यह जेडएस ईवी की बिक्री भी करती है, जो शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार 8.5 सेकेंड से कम में पकड़ सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MG Motor joins Etero recycling EV battery

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे