मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर नकद, शेयरों के सौदे में हाइटैक डायग्नोस्टिक सेंटर का अधिग्रहण करेगी

By भाषा | Published: January 17, 2021 09:16 PM2021-01-17T21:16:34+5:302021-01-17T21:16:34+5:30

Metropolis Healthcare to acquire Hitec Diagnostic Center in cash deal | मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर नकद, शेयरों के सौदे में हाइटैक डायग्नोस्टिक सेंटर का अधिग्रहण करेगी

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर नकद, शेयरों के सौदे में हाइटैक डायग्नोस्टिक सेंटर का अधिग्रहण करेगी

नयी दिल्ली, 17 जनवरी नैदानिक श्रृंखला चलाने वाली मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने रविवार को कहा कि वह डा. गणेशन के हाइटेक डायग्नोस्टिक सेंटर प्रा. लि. का नकद और शेयरों के मिले जुले सौदे में अधिग्रहण करेगी। इससे दक्षिण भारत में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी।

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने इस संबंध में दी गई नियामकीय सूचना में कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने इस अधिग्रहण को आंशिक तौर पर 511 करोड़ रुपये के नकद भुगतान और आंशिक तौर पर हाइटेक के प्रवर्तक समूह को दो रुपये अंकित मूल्य वाले 4.95 लाख शेयरों को तरजीही आधार पर जारी करने के तौर पर मंजूरी दी है।

इसमें कहा गया है कि 300 करोड़ रुपये तक की नकद राशि का भुगतान कंपनी आंतरिक स्रोतों और रिण से करेगी। नियामकीय सूचना में कहा गया है कि अधिग्रहण सौदे के तहत हस्तांतरण आसानी के साथ हो इसके लिये हाईटेक डायग्नोस्टिक के प्रवर्तक एवं संस्थापक एस पी गणेशन को अगले कुछ साल के लिये नेतृत्व टीम का हिस्सा रखा जायेगा।

इस अधिग्रहण के बाद मेट्रोपोलिस को हाईटैक की 31 नैदानिक प्रयोगशालाओं तक पहुंच बढ़ जायेगी। इसमें तीन एनएबीएल और आईएमआर से मान्यता प्राप्त लैबोरेटरीज हैं। इसके अलावा 68 संग्रहण केन्द्र भी हैं। अधिग्रहण तीन माह में पूरा हो जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Metropolis Healthcare to acquire Hitec Diagnostic Center in cash deal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे