मैक्स समूह ने मैक्स लाइफ में 13 प्रतिशत हिस्सेदारी एक्सिस बैंक को बेची
By भाषा | Updated: April 6, 2021 22:15 IST2021-04-06T22:15:54+5:302021-04-06T22:15:54+5:30

मैक्स समूह ने मैक्स लाइफ में 13 प्रतिशत हिस्सेदारी एक्सिस बैंक को बेची
नयी दिल्ली/ मुंबई, छह अप्रैल विविध कारोबार करने वाले मैक्स समूह ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 13 प्रतिशत हिस्सेदारी एक्सिस बैंक को बेची है, जो अब बीमा कंपनी का सह-प्रवर्तक होगा।
करीब एक साल पहले मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने बीमा कारोबार के लिए एक्सिस बैंक के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की थी।
इस सौदे का वित्तीय ब्यौरा अभी सार्वजनिक नहीं हुआ है।
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक मैक्स लाइफ की होल्डिंग कंपनी मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक्सिस बैंक और उसकी सहायक कंपनियों - एक्सिस कैपिटल और एक्सिस सिक्योरिटीज लिमिटेड को बीमा कंपनी की 12.99 प्रतिशत हिस्सेदारी सौंपी है.
एक्सिस बैंक और इसकी इकाइयां अब मैक्स लाइफ की सह-प्रवर्तक बन गई हैं।
मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज ने मंगलवार को बताया कि मैक्स लाइफ के बोर्ड ने आज सौदे को अंतिम रूप दे दिया।
कंपनी के अनुसार, बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडाई) द्वारा इस साल फरवरी में इसकी औपचारिक मंजूरी दिए जाने के बाद लेनदेन पूरा हुआ।
एक्सिस संस्थाओं के तीन नामित निदेशक मैक्स लाइफ के निदेशक मंडल का हिस्सा होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।