नयी दिल्ली, 13 अगस्त मवाना शुगर्स लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 2.03 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 4.19 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में उसकी शुद्ध आय घटकर 361.2 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 401.4 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।