मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड 1.57 लाख सीएनजी गाड़ियां बेचीं
By भाषा | Updated: April 14, 2021 18:13 IST2021-04-14T18:13:41+5:302021-04-14T18:13:41+5:30

मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2020-21 में रिकॉर्ड 1.57 लाख सीएनजी गाड़ियां बेचीं
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि उसने 2020-21 में सीएनजी गाड़ियों की रिकॉर्ड 1.57 लाख इकाइयां बेचीं।
कंपनी ने इससे पहले 2019-20 में 1,06,444 सीएनजी गाड़ियां बेची थीं।
एमएसआई अपनी फैक्टरी में तैयार सीएनजी कारों की बिक्री करती है, जिसमें ऑल्टो, सेलेरियो, वैगन-आर, एस-प्रेसो, इको, अर्टिगा, टूस ए और सुपर कैरी जैसे मॉडलर शामिल हैं।
एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हम सीएनजी को एक ऐसी तकनीक के रूप में देखते हैं, जिसने हरित ईंधन में एक नया मानदंड स्थापित किया है। मारुति सुजुकी अपने ग्राहकों को फैक्टरी में फिट सीएनजी कारों के व्यापक विकल्प देती है।’’
उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी के सस्ता होने की वजह से यह सर्वाधिक पसंद किया जाने वाला वैकल्पिक ईंधन बन रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।