नयी दिल्ली, 28 जुलाई देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 475 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 268 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
पहली तिमाही में कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से कंपनी का उत्पादन और बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई। हालांकि, स्थिति पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही जितनी खराब नहीं थी।
मारुति सुजुकी ने बयान में कहा, ‘‘हालांकि, पहली तिमाही के आंकड़े पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में सभी मानकों पर बेहतर रहे, लेकिन इसकी तुलना नहीं की जा सकती। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में महामारी की वजह से अधिक अड़चनें पैदा हुई थीं।’’
एमएसआई ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने ओसामु सुजुकी को मानद चेयरमैन की उपाधि देने का फैसला किया है। सुजुकी जून, 2021 में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के बोर्ड से सेवानिवृत्त हो गए। हालांकि, वह मारुति सुजुकी के निदेशक मंडल में बने रहेंगे।
कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय बढ़कर 17,776 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4,111 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने तिमाही के दौरान कुल 3,53,614 वाहन बेचे। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 3,08,095 इकाई रही। वहीं इस दौरान कंपनी ने 45,519 वाहनों का निर्यात किया।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने घरेलू बाजार में 67,027 वाहन बेचे थे और 9,572 वाहनों का निर्यात किया था।
एकल आधार पर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 441 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 249 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
बीएसई में कंपनी का शेयर 1.26 प्रतिशत टूटकर 7,150.20 रुपये पर बंद हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।