मारुति सुजुकी ने जून में 1,65,576 वाहन तैयार किये

By भाषा | Updated: July 5, 2021 23:50 IST2021-07-05T23:50:19+5:302021-07-05T23:50:19+5:30

Maruti Suzuki manufactured 1,65,576 vehicles in June | मारुति सुजुकी ने जून में 1,65,576 वाहन तैयार किये

मारुति सुजुकी ने जून में 1,65,576 वाहन तैयार किये

नयी दिल्ली, पांच जुलाई देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के साथ पिछले महीने उसका कुल उत्पादन बढ़कर 1,65,576 इकाई रहा।

एमएसआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने इस साल मई में कुल 40,924 इकाइयों का उत्पादन किया था।

कंपनी ने चिकित्सीय उद्देश्यों के लिए ऑक्सीजन के उपयोग को लेकर एक मई से 16 मई के बीच अपना उत्पादन रोक दिया था।

ऑल्टो और एस-प्रेसो मॉडल सहित मिनी कारों का उत्पादन मई में 4,896 इकाइयों के मुकाबले पिछले महीने 26,316 इकाई रहा।

एमएसआई ने कहा कि वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर सहित कॉम्पैक्ट कारों का निर्माण पिछले महीने बढ़कर 89,966 इकाइयां हो गया, जो मई 2021 में 25,130 इकाई था।

इसी तरह, उपयोगिता वाहनों - जिप्सी, अर्टिगा, एस-क्रॉस, विटारा ब्रेजा और एक्सएल6 का उत्पादन मई में 9,106 इकाइयों की तुलना में जून में बढ़कर 35,917 इकाई हो गया।

एमएसआई ने कहा कि उसके हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन पिछले महीने 2,539 इकाई रहा, जो मई 2021 में 296 इकाई था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maruti Suzuki manufactured 1,65,576 vehicles in June

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे