शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की उछाल, निफ्टी 9400 के पार

By निखिल वर्मा | Updated: May 11, 2020 10:50 IST2020-05-11T10:05:05+5:302020-05-11T10:50:37+5:30

लॉकडाउन के बीच धीरे-धीरे इंडस्ट्री खुलने का भी सकारात्मक असर बाजार पर दिख रहा है. इसके अलावा सोमवार को एशियाई बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली है.

Market LIVE: Sensex jumps 500 points, Nifty above 9,400; ITC, Maruti top gainers | शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की उछाल, निफ्टी 9400 के पार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsभारत में अभी तक 67,152 कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पहुंच चुकी है। इसके अलावा 2206 लोगों की मौत हो चुकी है।पिछले सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 2,074.92 अंक यानी 6.15 प्रतिशत की गिरावट रही।

प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की तेजी हुई। इस दौरान सूचकांक में अधिक भारांश रखने वाले शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, इंफोसिस में मजबूत बढ़त और वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते बाजार की धारणा को बल मिला। सेंसेक्स 32,182.36 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 531.55 अंक या 1.68 प्रतिशत बढ़कर 32,174.25 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 148.65 अंक या 1.61 प्रतिशत बढ़कर 9,400.15 पर पहुंच गया। 

सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक और आईटीसी भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सैमको सिक्योरिटीज के सीईओ जिमीत मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अनिश्चितता के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुणवत्तापूर्ण निवेशकों को लाने, अपने ऋण को कम करने और बहीखातों को व्यवस्थित करने के ठोस प्रयासों के जरिए ‘वी’ आकार के सुधार से तेजी हासिल की है। 

उन्होंने कहा कि निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा भारांश वाला आरआईएल बाजार की चाल को बेहतर बनाए हुए है और नकारात्मक भावनाओं को बेअसर करने में मदद कर रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान नेस्ले इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 199.32 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 31,642.70 पर और निफ्टी 52.45 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 9,251.50 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को पूंजी बाजार में सकल आधार पर 1,724.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

लॉकडाउन में मिल रही छूटों के बाद धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद है। इस वजह से शेयर बाजार में खुशनुमा माहौल है। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 41.80 लाख पर पहुंच गई है। अब तक इस महामारी से 2.86 लाख लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 महामारी 2200 से ज्यादा लोगों की जान ले चुकी है। इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 67000 पार पहुंच गया है।

Web Title: Market LIVE: Sensex jumps 500 points, Nifty above 9,400; ITC, Maruti top gainers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे