बाजार में दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 612 अंक चढ़ा

By भाषा | Updated: December 22, 2021 17:58 IST2021-12-22T17:58:13+5:302021-12-22T17:58:13+5:30

Market continued to rise for the second day, Sensex rose 612 points | बाजार में दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 612 अंक चढ़ा

बाजार में दूसरे दिन भी रही तेजी, सेंसेक्स 612 अंक चढ़ा

मुंबई, 22 दिसंबर शेयर बाजारों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 612 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर चिंता के बावजूद वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ घरेलू बाजार में तेजी रही।

कारोबारियों के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में लगातार पांचवें दिन सुधार से भी धारणा को बल मिला।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 611.55 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,930.56 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 184.60 अंक यानी 1.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,955.45 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में 2.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ बजाज फाइनेंस सर्वाधिक लाभ में रही। इसके अलावा भारती एयरटेल, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज एसबीआई, एल एंड टी और टाटा स्टील में भी तेजी रही।

सेंसेक्स के केवल तीन शेयर... विप्रो, आईटीसी और नेस्ले इंडिया ही 0.77 प्रतिशत तक के नुकसान में रहे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ घरेलू बाजार में चौतरफा तेजी रही। मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा। शेयरों के भाव में गिरावट से निवेशकों को लिवाली का अच्छा मौका मिला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ओमीक्रोन को लेकर चिंता और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लिवाली को देखते हुए निवेशक सतर्क रुख अपना सकते हैं। यह समय चुनिंदा और वैसे शेयरों को लेने का है, जहां वृद्धि की संभावना है...।’’

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने भी कहा कि प्रतिभागियों को इस समय बाजार में सतर्क रुख रखना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘निफ्टी में तेजी देखने को मिल सकती है और 17,150 का स्तर अब एक प्रतिरोध के रूप में दिख रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बाजार के सतत रूप से आगे बढ़ने के लिये बैंक सूचकांक की भागीदारी महत्वपूर्ण है। इन सबके बीच ओमीक्रोन से जुड़ी खबरों पर निवेशकों की नजर होगी।’’

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक नुकसान में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में तेजी का रुख था।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत बढ़कर 74.24 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 5 पैसे मजबूत होकर 75.54 पर बंद हुई।

शेयर बाजार के आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 1,209.82 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Market continued to rise for the second day, Sensex rose 612 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे