मैनी प्रिसिशन ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा किये
By भाषा | Updated: December 15, 2021 14:51 IST2021-12-15T14:51:34+5:302021-12-15T14:51:34+5:30

मैनी प्रिसिशन ने आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी के पास दस्तावेज जमा किये
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर मैनी प्रिसिशन प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष दस्तावेज जमा कर दिए है।
सेबी के पास जमा किये गये दस्तावेज (डीएचआरपी) के अनुसार, आईपीओ के तहत 150 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयर जारी किये जाएंगे। कंपनी सभी प्रवर्तकों और मौजूदा शेयरधारकों के 2.25 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखेगी।
फिलहाल प्रवर्तकों के पास कंपनी में 77.13 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
बाजार सूत्रों के मुताबिक, इस निर्गम से कंपनी को 800 करोड़ रुपये से 900 करोड़ रुपये के बीच जुटाने की उम्मीद है।
आईपीओ से प्राप्त होने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी ऋण भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।