मणिपाल हास्पिटल ने भारत में कोलंबिया एशिया हास्पिटल का अधिग्रहण पूरा किया

By भाषा | Updated: April 30, 2021 18:31 IST2021-04-30T18:31:04+5:302021-04-30T18:31:04+5:30

Manipal Hospital completes acquisition of Columbia Asia Hospital in India | मणिपाल हास्पिटल ने भारत में कोलंबिया एशिया हास्पिटल का अधिग्रहण पूरा किया

मणिपाल हास्पिटल ने भारत में कोलंबिया एशिया हास्पिटल का अधिग्रहण पूरा किया

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी कंपनी मणिपाल हास्पिटल्स ने शुक्रवार को भारत में कोलंबिया एशिया हास्पिटल्स का अधिग्रहण पूरा होने की घोषणा की।

कंपनी ने जारी एक वक्तवय में कहा है कि मणिपाल हास्पिटलस ने कोलंबिया एशिया होस्पिटल्स प्रा. लिमिटेड में शत प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है। सभी नियामकीय मंजूरियां मिलने के बाद कंपनी के मालिकाना हक का हस्तांतरण भी कर लिया गया है।

इस अधिग्रहण के साथ अब मणिपाल हास्पिटल्स भारत में मल्टी- स्पेशियलिटी हास्पिटल की दूसरी सबसे बड़ी श्रृंखल बन गई है।

मणिपाल एजूकेशन एण्ड मेडिकल ग्रुप (एमईएमजी) के चेयरमैन रंजन पाई ने कहा, ‘‘हम यह बताते हुये प्रसन्नता है कि नियामकीय प्रक्रियायें पूरी कर ली गईं हैं और अब इन दोनों विशिष्ट स्वास्थ्य सेवायें देने वाली कंपनियों को एक होकर काम करने की अनुमति दें।’’

दोनों कंपनियों के पास देश के 14 शहरों में 26 अस्पताल हो गये हैं जिनमें 7,000 से अधिक बिस्तरें हैं। इसके साथ ही 4,000 से अधिक डॉक्टरों और 10 हजार से अधिक कर्मचारी इनसे जुड़े हैं।

को₨लंबिया प्रशांत प्रबंधन के चेयरमैन डेन बेटी ने कहा, ‘‘मैं मणिपाल और कालंबिया एशिया के गठबंधन से काफी उत्साहित हूं। इससे बड़ी संख्या में मरीजों को दोनों संगठनों के बेहतर चिकित्सीय और सेवा अनुभवों का लाभ मिलेगा। ’’

मणिपाल हास्पिटलस ने नवंबर 2020 में इस अधिग्रहण को लेकर किये गये पक्के समझौते की जानकारी दी थी। यह अधिग्रहण 2,100 करोड़ रुपये में हुआ, ऐसा सूत्रों ने पहले बताया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manipal Hospital completes acquisition of Columbia Asia Hospital in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे