अशोका बिल्डकॉन के प्रबंध निदेशक को आईआरएफ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
By भाषा | Updated: September 6, 2021 18:03 IST2021-09-06T18:03:15+5:302021-09-06T18:03:15+5:30

अशोका बिल्डकॉन के प्रबंध निदेशक को आईआरएफ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया
नयी दिल्ली, छह सितंबर अशोक बिल्डकॉन के प्रबंध निदेशक और प्रवर्तक सतीश पारेख ने इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) की भारतीय शाखा के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है।
एक बयान के अनुसार, चार सितंबर, 2021 को इंटरनेशनल रोड फेडरेशन के संचालन परिषद ने सर्वसम्मति से सतीश पारेख को आईआरएफ-आईसी (इंडिया चैप्टर) का अध्यक्ष नियुक्त करने का समर्थन किया।
पारेख ने इस पद पर शुभमय गंगोपाध्याय की जगह ली है। गंगोपाध्याय केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (सीआरआरआई) के पूर्व निदेशक हैं।
जिनेवा स्थित वैश्विक सड़क सुरक्षा निकाय आईआरएफ दुनिया भर में बेहतर और सुरक्षित सड़कों के लिए काम कर रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।