अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Published: September 1, 2021 07:00 PM2021-09-01T19:00:47+5:302021-09-01T19:00:47+5:30

Mahindra & Mahindra's passenger vehicle sales up 17 percent in August | अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी

अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा के यात्री वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने बुधवार को कहा कि अगस्त, 2021 में उसके घरेलू यात्री वाहनों वाहनों की बिक्री पिछले साल के समान महीने की तुलना में 17 प्रतिशत बढ़कर 15,973 इकाई हो गई। एमएंडएम ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अगस्त, 2020 में 13,651 वाहन बेचे थे। वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 11,432 वाहनों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 15,606 ऐसे वाहनों की बिक्री की थी। यह 27 प्रतिशत की गिरावट है। बीते माह कंपनी का निर्यात बढ़कर 3,180 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले समान महीने में यह 1,169 इकाई था। एमएंडएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ऑटोमोटिव खंड) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘थार, एक्सयूवी 300 और हमारे हाल ही में लाये गए बोलेरो नियो और बोलेरो पिक-अप श्रृंखला के साथ हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो में मांग मजबूत बनी हुई है। 3,180 वाहनों के साथ हमारा निर्यात 172 प्रतिशत बढ़ा है।“ उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर की आपूर्ति वाहन उद्योग के लिए एक वैश्विक मुद्दा बनी हुई है। कंपनी का ध्यान भी इस मुद्दे पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra & Mahindra's passenger vehicle sales up 17 percent in August

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mahindra & Mahindra