महिंद्रा एंड महिंद्रा मेरू कैब में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 प्रतिशत करेगी

By भाषा | Updated: April 30, 2021 23:42 IST2021-04-30T23:42:22+5:302021-04-30T23:42:22+5:30

Mahindra & Mahindra to increase 100% stake in Meru Cab | महिंद्रा एंड महिंद्रा मेरू कैब में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 प्रतिशत करेगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा मेरू कैब में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 प्रतिशत करेगी

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को कहा कि वह टैक्सी सेवा देने वाली मेरू में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 प्रतिशत करेगी। इसके लिये कंपनी ने मेरू के शेयरधारकों के साथ समझौता किया है।

महिंद्र एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि उसने मेरू ट्रैवल्स प्राइवेट लि. (मेरू) के शेयरधारकों के साथ समझौता किया है। यह समझौता कंपनी में उनकी हिस्सेदारी के अधिग्रहण को लेकर है।

कंपनी के अनुसार वह निजी इक्विटी निवेशक ट्रू नार्थ और अन्य से 76.03 करोड़ रुपये में 44.14 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। जबकि संस्थापक नीरज गुप्ता और फरहत गुप्ता से 12.66 प्रतिशत हिस्सेदारी 21.63 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा इस सौदे के साथ मेरू में अपनी हिस्सेदारी मौजूदा 43.20 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra & Mahindra to increase 100% stake in Meru Cab

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे