दिसंबर तिमाही में महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स को 11.19 करोड़ रुपये का घाटा

By भाषा | Updated: January 23, 2021 16:11 IST2021-01-23T16:11:33+5:302021-01-23T16:11:33+5:30

Mahindra Lifespace Developers Losses Rs 11.19 Crore In December Quarter | दिसंबर तिमाही में महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स को 11.19 करोड़ रुपये का घाटा

दिसंबर तिमाही में महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स को 11.19 करोड़ रुपये का घाटा

नयी दिल्ली, 23 जनवरी रियल्टी कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कम आय के चलते 11.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजारों से कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 85 करोड़ रुपये से कम होकर 70.19 करोड़ रुपये पर आ गयी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘सभी बाजारों में आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग रही है। हमने अपनी बिक्री में हर लिहाज से वृद्धि दर्ज की है। दरअसल तीसरी तिमाही में बिक्री चालू वित्त वर्ष की पहली दो तिमाहियों के संयुक्त आंकड़े से बेहतर रही है।’’

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स की स्थापना 1994 में हुई थी। यह कंपनी 19.4 अरब डॉलर के महिंद्रा समूह का हिस्सा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mahindra Lifespace Developers Losses Rs 11.19 Crore In December Quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे