मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर पहले दिन 10 प्रतिशत टूटे
By भाषा | Updated: April 19, 2021 11:24 IST2021-04-19T11:24:41+5:302021-04-19T11:24:41+5:30

मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर पहले दिन 10 प्रतिशत टूटे
नयी दिल्ली, 19 अप्रैल मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर सोमवार को पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 486 रुपये के मुकाबले 10 प्रतिशत टूटकर सूचीबद्ध हुए।
शेयर बीएसई में 9.67 प्रतिशत गिरकर 439 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, और बाद में 13.34 प्रतिशत की गिराटव के साथ 421.15 रुपये पर आ गए।
इसी तरह एनएसई पर शेयर 436 रुपये पर सूचीबद्ध हुए, जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 10.28 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।
रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के आईपीओ को 1.36 गुना अभिदान मिला था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।