एलएंडटी टेक्नालॉजी सर्विसेज को 10 करोड़ डॉलर से अधिक का ठेका मिला

By भाषा | Updated: December 10, 2020 12:02 IST2020-12-10T12:02:04+5:302020-12-10T12:02:04+5:30

L&T Technology Services awarded over $ 100 million contract | एलएंडटी टेक्नालॉजी सर्विसेज को 10 करोड़ डॉलर से अधिक का ठेका मिला

एलएंडटी टेक्नालॉजी सर्विसेज को 10 करोड़ डॉलर से अधिक का ठेका मिला

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर एलएंडटी टेक्नालॉजी सर्विसेज (एलटीटीएस) ने गुरुवार को कहा कि उसे एक प्रमुख वैश्विक तेल और गैस कंपनी से 10 करोड़ अमरीकी डालर (करीब 736.3 करोड़ रुपये) से अधिक का ठेका मिला है।

इस ठेके के तहत एलटीटीएस को अमेरिका स्थित एकीकृत रिफाइनरी और रसायन विनिर्माण संयंत्र के लिए काम करना है।

एलटीटीएस ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह ठेका किस कंपनी से मिला है, लेकिन कहा कि उसे मुख्य रूप से इंजीनियरिंग साझेदार के रूप में चुना गया है और उसे अमेरिका स्थित दो एकीकृत रिफाइनरी एवं रसायन संयंत्र के लिए काम करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: L&T Technology Services awarded over $ 100 million contract

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे