एलएंडटी ने रिन्यू पावर को 985 करोड़ रुपये में पनबिजली परियोजना की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
By भाषा | Updated: August 11, 2021 16:58 IST2021-08-11T16:58:53+5:302021-08-11T16:58:53+5:30

एलएंडटी ने रिन्यू पावर को 985 करोड़ रुपये में पनबिजली परियोजना की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
नयी दिल्ली, 11 अगस्त इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को अपनी एक इकाई के स्वामित्व वाली पनबिजली संयंत्र में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी रिन्यू पावर सर्विसेज को 985 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की।
रिन्यू पावर सर्विसेज, रिन्यू पावर प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
एलएंडटी ने एक बयान में कहा कि यह गैर-प्रमुख संपत्तियों के विनिवेश और शेयरधारक मूल्य में सुधार के कंपनी के घोषित लक्ष्यों के अनुरूप है।
कंपनी ने कहा, "लार्सन एंड टुब्रो ने आज अपनी सहायक कंपनी एलएंडटी उत्तरांचल हाइड्रोपावर लिमिटेड (एलटीयूएचपीएल) के स्वामित्व वाली 99 मेगावाट क्षमता की पनबिजली विद्युत परियोजना में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी रिन्यू पावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को बेचने की घोषणा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।