(अर्थ6 के अंतिम पैरा में आंकड़ों में सुधार के साथ रिपीट)
नयी दिल्ली, चार जनवरी एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग (एलटीएचई) ने सोमवार को कहा कि उसे एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) से सात हजार करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है।
एलटीएचई निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है। एचआरआरएल हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार का संयुक्त उपक्रम है।
एलएंडटी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसकी अनुषंगी को यह ठेका दोहरी फीड क्रैकर इकाई बनाने के लिये मिला है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह ठेका कितनी राशि का है। कंपनी ने कहा कि यह मेगा प्रोजेक्ट है। सामान्यत: सात हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को मेगा प्रोजेक्ट कहा जाता है।
एलएंडटी का शेयर बीएसई पर 1.97 (रिपीट 1.97) प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,322.25 (रिपीट 1,322.25) रुपये पर कारोबार कर रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।