श्रीलंका में आवश्यक वस्तुओं के लिए मूल्य सीमा खत्म होने के बाद रसोई गैस सिलेंडर के दाम में उछाल

By भाषा | Updated: October 11, 2021 17:20 IST2021-10-11T17:20:59+5:302021-10-11T17:20:59+5:30

LPG cylinder price rise after the end of the price limit for essential commodities in Sri Lanka | श्रीलंका में आवश्यक वस्तुओं के लिए मूल्य सीमा खत्म होने के बाद रसोई गैस सिलेंडर के दाम में उछाल

श्रीलंका में आवश्यक वस्तुओं के लिए मूल्य सीमा खत्म होने के बाद रसोई गैस सिलेंडर के दाम में उछाल

कोलंबो, 11 अक्टूबर श्रीलंका में आवश्यक वस्तुओं के लिए मूल्य सीमा समाप्त करने की सरकार की हाल की घोषणा के बाद रसोई गैस की खुदरा कीमतों में सोमवार को करीब 90 प्रतिशत का उछाल आया।

मानक घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (12.5 किलोग्राम) की कीमत पिछले शुक्रवार को 1,400 रुपये थी। अब यह 1,257 रुपये बढ़कर 2,657 रुपये हो गयी है।

एक किलो दूध अब 250 रुपये महंगा होकर 1,195 रुपये हो गया है। इसी तरह, अन्य आवश्यक वस्तुओं जैसे गेहूं का आटा, चीनी और यहां तक ​​कि सीमेंट की कीमतों में काफी वृद्धि हुई है।

हालांकि, रसोई गैस की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि ने सबसे अधिक सार्वजनिक आक्रोश पैदा किया। कीमतों को वापस लेने की मांग के साथ सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।

उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कैबिनेट ने दूध पाउडर, गेहूं का आटा, चीनी और तरलीकृत पेट्रोलियम गैस के लिए मूल्य नियंत्रण हटाने का फैसला किया। इसके पीछे यह यह उम्मीद थी कि इससे आपूर्ति बढ़ेगी। कीमतें 37 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि डीलर बेवजह मुनाफा नहीं कमाएंगे।’’

श्रीलंका सरकार ने बृहस्पतिवार रात राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद दूध पाउडर, गैस, गेहूं का आटा और सीमेंट की मूल्य सीमा को खत्म करने का फैसला किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LPG cylinder price rise after the end of the price limit for essential commodities in Sri Lanka

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे