आयात शुल्क घटने से स्थानीय तेल-तिलहन के भाव टूटे

By भाषा | Updated: September 11, 2021 15:40 IST2021-09-11T15:40:22+5:302021-09-11T15:40:22+5:30

Local oil-oilseeds prices fell due to reduction in import duty | आयात शुल्क घटने से स्थानीय तेल-तिलहन के भाव टूटे

आयात शुल्क घटने से स्थानीय तेल-तिलहन के भाव टूटे

नयी दिल्ली, 11 सितंबर सरकार द्वारा शुक्रवार देर रात को कुछ खाद्य तेलों का आयात शुल्क साढ़े पांच प्रतिशत कम करने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सोयाबीन, सीपीओ और पामोलीन सहित लगभग सभी तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट का रुख कायम हो गया और भाव हानि दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार देर रात सरकार ने कच्चे पामतेल (सीपीओ), पामोलीन, सूरजमुखी, सोयाबीन डीगम और सोयाबीन रिफाइंड जैसे खाद्य तेलों के आयात शुल्क में साढ़े पांच प्रतिशत की कमी करने का फैसला किया ताकि त्योहारों के मौसम में खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाया जा सके। आयात शुल्क में कमी के फैसले के बाद तेल बाजार में खाद्य तेलों के दाम टूटते नजर आये। जिसकी वजह से चौतरफा गिरावट का रुख कायम हो गया और सरसों जैसे तेल-तिलहन के भाव भी कमजोर बंद हुए।

उन्होंने कहा कि सलोनी मंडी में भी सरसों दाना का भाव शुक्रवार के 9,500 रुपये से घटकर 9,400 रुपये क्विंटल रह गया।

सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन की नयी फसल मंडियों में आने के बावजूद इसके भाव को लेकर असमंजस की स्थिति है और अलग-अलग जगहों पर तेल संयंत्र भिन्न भाव पर इसकी खरीद कर रहे हैं। सलोनी वालों का कोटा में सोयाबीन का प्रसंस्करण संयंत्र है जहां इसकी खरीद सारे अधिभार सहित लगभग 11,000 रुपये क्विंटल बैठती है। महाराष्ट्र के धुरिया में सोयाबीन का खरीद भाव 9,200 रुपये क्विंटल (कर अलग से) है जबकि महाराष्ट्र के लातूर कीर्ति में सोयाबीन दाना की खरीद 9,000 रुपये क्विंटल (कर अलग से) है।

सोयाबीन के संदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भाव में अंतर होने से असमंजस की स्थिति है। अन्य तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 8,600 - 8,650 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली - 6,735 - 6,880 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,470 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,370 - 2,500 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,650 -2,700 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,735 - 2,845 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,500 - 18,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,500 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,300 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,000 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,400 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,700 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Local oil-oilseeds prices fell due to reduction in import duty

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे