अब लोन मिलेगा आसानी से, RBI बैंकों को देगी 35 हजार करोड़ रुपये

By ज्ञानेश चौहान | Updated: March 26, 2019 10:44 IST2019-03-26T10:31:30+5:302019-03-26T10:44:57+5:30

आरबीआई ने बयान में कहा है कि दीर्घावधि के लिए नकदी तरलता बढ़ाने की योजना के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। डॉलर विनिमय की ये सुविधा 26 मार्च को खोली जाएगी।

Loan will be available easily, banks will get 35 thousand crore rupees | अब लोन मिलेगा आसानी से, RBI बैंकों को देगी 35 हजार करोड़ रुपये

डॉलर विनिमय की ये सुविधा 26 मार्च को खोली जाएगी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) सिस्टम में नकदी तरलता बढ़ाने के लिए बैंकों को करीब 35,000 करोड़ रुपये देगा। बैंकों को ये नकदी तीन साल के लिए विदेशी विनिमय प्रबंधन के जरिए दी जाएगी। ऐसा होने के बाद आम लोगों को बैंकों से आसान से लोन मिल सकेगा।

डॉलर विनिमय की ये सुविधा 26 मार्च को खोली जाएगी। इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रीमियम के तौर पर बोली लगाएंगे, जो उन्हें आरबीआई को भुगतान करनी होगी। इसके लिए न्यूनतम बोली का आकार 2.50 करोड़ डॉलर यानी करीब 175 करोड़ रुपये का होगा जो 1 मिलियन डॉलर (7 करोड़ रुपये) के गुणांक में होगा। 
 
आरबीआई ने बयान में कहा है कि दीर्घावधि के लिए नकदी तरलता बढ़ाने की योजना के तहत यह कदम उठाया जा रहा है। पैसा बैंकिंग सिस्टम में डाले जाने से बैंकों को काफी राहत मिलेगी। बैंकों को मिली इस राहत का फायदा आम लोगों को भी मिल पाएगा। छोटे उद्योगों के लिए भी लोन आसानी से मिल जाएगा।

Web Title: Loan will be available easily, banks will get 35 thousand crore rupees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे