नवंबर में जियो, भारती के फिक्स्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शनों में ‘स्थिर’ वृद्धि

By भाषा | Updated: January 31, 2021 12:56 IST2021-01-31T12:56:12+5:302021-01-31T12:56:12+5:30

Live in November, 'steady' growth in Bharti's fixed broadband connections | नवंबर में जियो, भारती के फिक्स्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शनों में ‘स्थिर’ वृद्धि

नवंबर में जियो, भारती के फिक्स्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शनों में ‘स्थिर’ वृद्धि

नयी दिल्ली, 31 जनवरी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने नवंबर में क्रमश: 1,70,000 और 60,000 नए फिक्स्ड ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि इन दोनों कंपनियों के फिक्स्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शनों में वृद्धि का रुख इससे पिछले महीने के अनुरूप ही रहा है।

कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज ने ट्राई के उपभोक्ताओं के आंकड़ों हवाले से कहा कि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड कारोबार में वृद्धि उम्मीद से कम रही है।

जियो के फिक्स्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शनों की संख्या 19 लाख और भारती की 27 लाख है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि नवंबर में जियो ने 1.7 लाख और भारती ने 60,000 नए फिक्स्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन जोड़े। यह पिछले माह के अनुरूप है। जियो और ब्रॉडबैंड के फिक्स्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शनों की वृद्धि की रफ्तार ‘स्थिर’ है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार नवंबर, 2020 में वायरलाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 2.19 करोड़ हो गई। अक्टूबर, 2020 में यह आंकड़ा 2.15 करोड़ था।

वहीं नवंबर में वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्शनों की संख्या बढ़कर 71.95 करोड़ हो गई, जो अक्टूबर में 71.26 करोड़ थी।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार नवंबर में शीर्ष पांच वायरलेस ब्रॉडबैंड सेवाप्रदाताओं में रिलायंस जियो इन्फोकॉम (40.83 करोड़), भारती एयरटेल (17.17 करोड़), वोडाफोन आइडिया (12.1 करोड़), बीएसएनएल (1.84 करोड़) और तिकोना इन्फिनेट लि. (3.1 लाख) शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Live in November, 'steady' growth in Bharti's fixed broadband connections

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे