एलआईसी हाउसिंग ने तरजीही शेयरों के आवंटन से जुड़े मुद्दे पर सैट से संपर्क किया

By भाषा | Updated: July 20, 2021 10:45 IST2021-07-20T10:45:34+5:302021-07-20T10:45:34+5:30

LIC Housing approaches SAT on issue related to allotment of preference shares | एलआईसी हाउसिंग ने तरजीही शेयरों के आवंटन से जुड़े मुद्दे पर सैट से संपर्क किया

एलआईसी हाउसिंग ने तरजीही शेयरों के आवंटन से जुड़े मुद्दे पर सैट से संपर्क किया

नयी दिल्ली, 20 जुलाई एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी मूल कंपनी एलआईसी को 4.5 करोड़ से अधिक तरजीही शेयर आवंटित करने के कंपनी के प्रस्ताव के संबंध में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) से संपर्क किया है।

कंपनी को यह बताने के लिए कहा गया था कि एलआईसी को 4.54 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने के लिए तरजीही शेयरों का निर्गम मूल्य 514.25 रुपये किस तरह तय किया गया।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शनिवार को बताया कि शेयर बाजार- बीएसई और एनएसई - तरजीही शेयरों के जरिए एलआईसी को अतिरिक्त हिस्सेदारी देकर कंपनी में 2,334.70 करोड़ रुपये की पूंजी लाने की जांच कर रहे हैं।

शेयर बाजारों ने कंपनी से एलआईसी को इक्विटी शेयरों के तरजीही निर्गम के तहत मूल्य निर्धारण के दौरान आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन (एओए) के प्रावधानों के अनुपालन के बारे में पूछा था।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने बीएसई और एनएसई को बताया कि उसने निर्गम का मूल्य तय करने के लिए एओए के प्रासंगिक प्रावधानों का पालन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LIC Housing approaches SAT on issue related to allotment of preference shares

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे