वीडियो: कर्मचारियों की बैठक बुलाकर वाशिंगटन पोस्ट ने अचानक किया छंटनी का एलान, आवाज देते-सवाल पूछते रहे वर्कर्स लेकिन प्रकाशन फ्रेड रेयान वहां से चले गए

By आजाद खान | Published: December 15, 2022 06:10 PM2022-12-15T18:10:09+5:302022-12-15T18:27:55+5:30

बताया जा रहा है कि कंपनी में करीब 2500 कर्मचारी काम करते है। ऐसे में कितनों लोगों की छंटनी होगी, इस पर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।

layoffs are coming said Washington Post publisher Fred Ryan walk out with answer employees question video | वीडियो: कर्मचारियों की बैठक बुलाकर वाशिंगटन पोस्ट ने अचानक किया छंटनी का एलान, आवाज देते-सवाल पूछते रहे वर्कर्स लेकिन प्रकाशन फ्रेड रेयान वहां से चले गए

फोटो सोर्स: Twitter @PostGuild

Highlightsवाशिंगटन पोस्ट के प्रकाशन फ्रेड रेयान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में फ्रेड रेयान को कंपनी में छंटनी का संकेत देते हुए देखा गया है। ऐसे में उन्हें कर्मचारियों के सवाल का जवाब न देते हुए स्टेज से उतरते हुए भी देखा गया है।

वॉशिंगटन डीसी: अमेरिकी अखबार और वेबसाइट द वाशिंगटन पोस्ट के प्रकाशन फ्रेड रेयान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें छंटनी का संकेत देते हुए देखा गया है। जानकारी के अनुसार, फ्रेड रेयान ने बयान जारी कर संकेत देते हुए कहा है कि "छंटनी आ रही है"। बताया जा रहा है कि फ्रेड रेयान ने यह बयान उस वक्त दिया है जब वे कर्मचारियों के साथ टाउन हॉल में एक मीटिंग में हिस्सा लिए थे। 

आपको बता दें कि अमेरिका की लगभग सभी बड़ी कंपनियों ने अलग-अलग कारण बताकर छंटनी की है। ऐसा इसलिए क्योंकि मीडिया में यह खबर है और यह आशंका भी जताई जा रही है कि आने वाले साल में अमेरिका में भारी मांदी आने वाली। इस हालात में ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनियां इसे ध्यान में रखते हुए अपने यहां छंटनी कर रही है। 

वीडियो में क्या दिखा

जानकारी के अनुसार, वाशिंगटन पोस्ट के प्रकाशन फ्रेड रेयान ने बुधवार को कर्मचारियों के साथ टाउन हॉल में एक बैठक रखी थी। इस बैठक में फ्रेड रेयान ने यह संकेत दिया है कि वे जल्द ही कंपनी ने में छंटनी कर सकते है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि फ्रेड रेयान ने "छंटनी आ रही है" कहा और मंच से उतर कर चले गए। 

वहीं ट्विटर पर जो वीडियो शेयर किया जा रहा है उसमें फ्रेड रेयान के व्यवहार को लेकर काफी चर्चा हो रहा है। Q1 में छंटनी की घोषणा करने के बाद फ्रेड रेयान को कर्मचारियों को नजरअंदाज करते हुए और उनके सवाल का जवाब नहीं देते हुए देखा गया है। 

ऐसे में उन्हें अंत में यह कहते हुए सुना गया कि "हम टाउन हॉल को एक शिकायत सत्र में बदलने नहीं जा रहे हैं, मुझे क्षमा करें, धन्यवाद।", इसके बाद वे अपनी जगह पर जाकर बैछ गए। 

250 से कम लोगों की जा सकती है नौकरी- दावा

टाउन हॉल के इस मीटिंग के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि फ्रेड रेयान ने कथित तौर पर कर्मचारियों को एक मेल कर अपनी बात रखी थी। मेल में फ्रेड रेयान ने कर्मचारियों से कहा है कि यह छंटनी एक अंक प्रतिशत होगी जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि काफी कम लोग इससे प्रभावित होंगे। 

ऐसे में सीएनएन को द पोस्ट के एक प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 2,500 कर्मचारी कार्यरत है, ऐसे में अगर छंटनी हुई तो करीब 250 लोगों की या इससे भी कम कर्मचारियों की नौकरी जाएगी हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी कितने कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा। 

Web Title: layoffs are coming said Washington Post publisher Fred Ryan walk out with answer employees question video

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे