लार्सन एंड टुब्रो को मिला ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल बनाने का ठेका
By भाषा | Updated: November 16, 2020 17:06 IST2020-11-16T17:06:52+5:302020-11-16T17:06:52+5:30

लार्सन एंड टुब्रो को मिला ब्रह्मपुत्र नदी पर पुल बनाने का ठेका
नयी दिल्ली, 16 नवंबर लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने बनने वाले सड़क पुल के लिए सबसे कम बोली लगाकर, इसका ठेका हासिल किया है। इस परियोजना की लागत करीब 3,200 करोड़ रुपये है। 18 किलोमीटर लंबा यह पुल धुबरी से फूलबाड़ी के बीच करीब 203 किलोमीटर की दूरी कम करेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम (एनएचआईडीसीएल) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह देश के सबसे बड़े नदी पुल में से एक होगा। इसके बनने के बाद पूर्वोत्तर के दो राज्य असम और मेघालय के बीच आवाजाही आसान हो जाएगी।
एनएचआईडीसीएल ने कहा, ‘‘ धुबरी से फूलबाड़ी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 127बी पर ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर चार लेन के सड़क पुल निर्माण की निविदा में लार्सन एंड टुब्रो सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी है। इस परियोजना की लागत करीब 3,200 करोड़ रुपये है।’’
इस परियोजना का वित्त पोषण जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जीका) करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।