कोविड-19 के टीके से वैश्विक अर्थव्यवस्था में उम्मीद से तेज सुधार की उम्मीद : ओईसीडी

By भाषा | Updated: March 9, 2021 19:35 IST2021-03-09T19:35:12+5:302021-03-09T19:35:12+5:30

Kovid-19 vaccine expects faster recovery in global economy than expected: OECD | कोविड-19 के टीके से वैश्विक अर्थव्यवस्था में उम्मीद से तेज सुधार की उम्मीद : ओईसीडी

कोविड-19 के टीके से वैश्विक अर्थव्यवस्था में उम्मीद से तेज सुधार की उम्मीद : ओईसीडी

पेरिस, नौ मार्च (एपी) दुनिया की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से उम्मीद से अधिक तेजी से उबर रही है। दुनिया के कई देशों में कोविड-19 टीकाकरण सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। इसके अलावा अमेरिका ने भी महामारी से राहत के लिए प्रोत्साहन घोषित किया है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है।

आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) ने मंगलवार को चालू वर्ष के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था के वृद्धि दर अनुमान को बढ़ाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया है। उसका अनुमान है कि अगले साल वैश्विक अर्थव्यवस्था चार प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। दिसंबर में ओईसीडी ने 2021 में वैश्विक वृद्धि दर 4.2 प्रतिशत तथा 2022 में 3.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

हालांकि, इसके साथ ही ओईसीडी ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार संतुलित नहीं है तथा बेरोजगारी अभी बड़ी चिंता की वजह है।

ओईसीडी ने कहा कि वैश्विक उत्पादन इस साल के मध्य तक पिछले साल के स्तर को पार कर जाएगा। हालांकि, इसके साथ ही ओईसीडी ने कहा कि वृद्धि दर में सुधार असंतुलित होगा। चीन और अमेरिका अधिक तेज वृद्धि दर्ज करेंगे वहीं कुछ अन्य क्षेत्र 2022 के अंत तक संघर्ष करते रहेंगे।

पेरिस मुख्यालय वाले समूह ने चेताया है कि संक्रमण के नए प्रकार तथा टीकाकरण की सुस्त रफ्तार से कारोबार तथा रोजगार में सुधार के रास्ते में जोखिम हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccine expects faster recovery in global economy than expected: OECD

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे