कोटक महिन्द्रा बैंक का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 2,589 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: May 3, 2021 16:44 IST2021-05-03T16:44:57+5:302021-05-03T16:44:57+5:30

Kotak Mahindra Bank's fourth quarter net profit up 36 percent to Rs 2,589 crore | कोटक महिन्द्रा बैंक का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 2,589 करोड़ रुपये

कोटक महिन्द्रा बैंक का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 2,589 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, तीन मई कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को बताया कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 2,589 करोड़ रुपए हो गया।

निजी क्षेत्र के इस ऋणदाता ने पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 1,905 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

बैंक ने एक बयान में कहा कि चौथी तिमाही में उसे 16,175.87 करोड़ रुपये की कुल आय हुई जो पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 12,084.71 करोड़ रुपये हुई थी।

तिमाही के दौरान, एकल मुनाफा भी 33 प्रतिशत बढ़कर 1,682 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,267 करोड़ रुपये रहा था।

एकल आधार पर, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 8,398.39 करोड़ रुपये की हो गई जो पूर्व वर्ष की इसी तिमाही में कुल आय 8,294.07 करोड़ रुपये रही थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) आठ प्रतिशत बढ़कर 3,843 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वर्ष की इसी तिमाही में 3,560 करोड़ रुपये रही थी।

शुद्ध मुनाफे में वृद्धि से प्रेरित होकर, कंपनी के निदेशक मंडल ने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वर्ष के लिए शुद्ध मुनाफे में से, पांच रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रति शेयर के लिए 90 पैसे का लाभांश देने की सिफारिश की है।

बैंक की 31 मार्च, 2021 तक सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) यानी फंसा रिण 3.22 प्रतिशत था, जो मार्च-अंत 2020 में 2.25 प्रतिशत से थोड़ा ऊपर रह गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kotak Mahindra Bank's fourth quarter net profit up 36 percent to Rs 2,589 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे