Kisan Credit Guarantee Fund: किसान पर मोदी सरकार मेहरबान?, 1000 करोड़ रुपये का ऋण गारंटी कोष, जानें क्या है और कैसे उठाएं फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 19, 2024 12:17 IST2024-09-19T12:15:16+5:302024-09-19T12:17:33+5:30

Kisan Credit Guarantee Fund: इलेक्ट्रॉनिक नेगोशिएबल वेयरहाउस रिसीट (ई-एनडब्ल्यूआर) के बदले वित्तपोषण का काम सरकारी प्रयासों के बावजूद संतोषजनक स्तर तक नहीं पहुंच पा रहा था।

Kisan Credit Guarantee Fund farmers annadata Modi government kind Loan guarantee fund Rs 1000 crore know what how avail benefit boosting pledge financing | Kisan Credit Guarantee Fund: किसान पर मोदी सरकार मेहरबान?, 1000 करोड़ रुपये का ऋण गारंटी कोष, जानें क्या है और कैसे उठाएं फायदा

file photo

HighlightsKisan Credit Guarantee Fund: ‘किसान उपज निधि’ पोर्टल की शुरूआत के बावजूद ऐसा देखा जा रहा था।Kisan Credit Guarantee Fund: किसानों का समर्थन करना और ऋण तक आसान पहुंच देना है।Kisan Credit Guarantee Fund: ऋण गारंटी योजना को मंजूरी दी गई है और जल्द ही शुरू किया जाएगा।

Kisan Credit Guarantee Fund: सरकार ने बुधवार को कहा कि वह जल्द ही 1,000 करोड़ रुपये का ऋण गारंटी कोष शुरू करेगी। इससे पंजीकृत गोदामों का उपयोग करने वाले किसानों और कारोबारियों को ई-एनडब्ल्यूआर के बदले वित्त मुहैया कराने को लेकर बैंकों का भरोसा बढ़ाने में मदद मिलेगी। केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा कि 1,000 करोड़ रुपये का यह कोष ऋणदाताओं के प्रत्याशित ऋण जोखिम का ध्यान रखेगा। चोपड़ा ने नरेन्द्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, ‘‘हाल ही में एक ऋण गारंटी योजना को मंजूरी दी गई है और इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।’’ इलेक्ट्रॉनिक नेगोशिएबल वेयरहाउस रिसीट (ई-एनडब्ल्यूआर) के बदले वित्तपोषण का काम सरकारी प्रयासों के बावजूद संतोषजनक स्तर तक नहीं पहुंच पा रहा था।

हाल ही में ‘किसान उपज निधि’ पोर्टल की शुरूआत के बावजूद ऐसा देखा जा रहा था। ‘किसान उपज निधि’ एक सरकारी पहल है जिसका उद्देश्य वित्तीय सहायता प्रदान करके किसानों का समर्थन करना और ऋण तक आसान पहुंच देना है।

खाद्य सचिव ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 13 लाख करोड़ रुपये के ऋण में फसल कटाई के बाद का वित्तपोषण केवल 3,962 करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि नए ऋण गारंटी कोष का उद्देश्य ऋण जोखिम का ध्यान रखना और ई-एनडब्ल्यूआर को गिरवी रखकर लिए जाने वाले कर्ज को मौजूदा स्तर से अगले 10 वर्षों में 1,05,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाना है। 

Web Title: Kisan Credit Guarantee Fund farmers annadata Modi government kind Loan guarantee fund Rs 1000 crore know what how avail benefit boosting pledge financing

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे