किआ इंडिया की बिक्री जुलाई में 76 प्रतिशत बढ़कर 15,016 इकाई पर

By भाषा | Updated: August 2, 2021 20:27 IST2021-08-02T20:27:28+5:302021-08-02T20:27:28+5:30

Kia India sales up 76 percent at 15,016 units in July | किआ इंडिया की बिक्री जुलाई में 76 प्रतिशत बढ़कर 15,016 इकाई पर

किआ इंडिया की बिक्री जुलाई में 76 प्रतिशत बढ़कर 15,016 इकाई पर

नयी दिल्ली, दो अगस्त वाहन कंपनी किआ इंडिया की बिक्री जुलाई में 76 प्रतिशत बढ़कर 15,016 इकाई रही। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 8,502 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने कहा कि उसने जुलाई में डीलरों को सोनेट की 7,675 इकाइयों, सेल्टॉस की 6,983 इकाइयों तथा कार्निवल की 358 इकाइयों की आपूर्ति की।

इस ब्रांड ने 2021 में एक लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को भी पार कर लिया है, जो बाजार धारणा में सुधार का संकेतक है।

किआ इंडिया के मुख्य बिक्री एवं कारोबार रणनीति अधिकारी तेई-जिन पार्क ने बयान में कहा, ‘‘इस कठिन समय में हमारी टीम के प्रयासों की वजह से किआ इंडिया 2021 में बिक्री की तेज रफ्तार को कायम रख पाई है। हमारा विश्वास है कि कोविड-16 अंकुशों में ढील के बाद व्यक्तिगत वाहनों की मांग बढ़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kia India sales up 76 percent at 15,016 units in July

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे