किआ इंडिया ने अप्रैल में वाहनों की बिक्री में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की

By भाषा | Updated: May 1, 2021 21:17 IST2021-05-01T21:17:23+5:302021-05-01T21:17:23+5:30

Kia India reported a 16 percent drop in vehicle sales in April | किआ इंडिया ने अप्रैल में वाहनों की बिक्री में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की

किआ इंडिया ने अप्रैल में वाहनों की बिक्री में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की

नयी दिल्ली, एक मई वाहन निर्माता किआ इंडिया ने शनिवार को बताया कि इस साल मार्च में 19,100 इकाई वाहनों के बिक्री की तुलना उसने अप्रैल के दौरान डीलरों को16,111 इकाई वाहनों की बिक्री की है । अप्रैल की बिक्री में मार्च की तुलना में 16 प्रतिशत की गिरावट रही।

कोविड-19 के कारण देशव्यापी तालाबंदी की वजह से कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में वाहन की कोई भी इकाई की बिक्री नहीं की थी।

किआ ने बताया कि वह पिछले महीने, भारत में शीर्ष पांच सबसे अधिक बिकने वाले कार ब्रांडों में से एक रहा। यह ऑटो निर्माता कंपनी संचयी रूप से 2.5 लाख बिक्री हासिल करने वाली सबसे तेज ब्रांड के रूप में उभरी है।

किआ ने कहा कि इस ब्रांड ने केवल 22 महीनों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली, वह भी तब, जब उसके केवल तीन उत्पाद ही बाजार में थे।

पिछले महीने, कंपनी ने अपनी एसयूवी सेल्टोस की 8,086 इकाइयों, कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट की 7,724 इकाइयों और प्रीमियम बहुउद्देशीय वाहन, कार्निवल की 301 इकाइयों की बिक्री की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kia India reported a 16 percent drop in vehicle sales in April

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे