पश्चिम बंगाल की खेत मजदूर समिति किसानों के भारत बंद का समर्थन करेगी

By भाषा | Updated: December 7, 2020 23:31 IST2020-12-07T23:31:16+5:302020-12-07T23:31:16+5:30

Khet Mazdoor Samiti of West Bengal will support farmers' Bharat Bandh | पश्चिम बंगाल की खेत मजदूर समिति किसानों के भारत बंद का समर्थन करेगी

पश्चिम बंगाल की खेत मजदूर समिति किसानों के भारत बंद का समर्थन करेगी

नयी दिल्ली, सात दिसंबर खेत मजदूरों के निकाय पश्चिम बंग खंत मजदूर समिति ने मंगलवार को 'भारत बंद' के आह्वान पर किसान समूहों को अपना पूर्ण समर्थन दिया है और वह पश्चिम बंगाल के 11 जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी।

पश्चिम बंग खेत मजूर समिति, खेतिहर मजदूरों, बटाईदारों, सीमांत किसानों और बागान श्रमिकों का, एक स्वतंत्र संघ है।

एसोसिएशन ने कहा कि एसोसिएशन, नए कृषि कानूनों पर राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है।

पश्चिम बंग खेत मजदूर समिति ने एक बयान में कहा, ‘‘हम 8 दिसंबर, 2020 को राष्ट्रव्यापी 'बंद' के लिए किसान संघ (एस) का पूर्ण समर्थन करते हैं।’’

बयान में कहा गया है कि श्रमजीवी महिला समिति के साथ संघ एक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन में भाग लेगा और राष्ट्रव्यापी भारत बंद के लिए एकजुटता दिखाने के लिए पश्चिम बंगाल के 11 जिलों में मार्च और प्रदर्शन आयोजित करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khet Mazdoor Samiti of West Bengal will support farmers' Bharat Bandh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे