खट्टर ने खरीफ सीजन के लिए समीक्षा बैठक की , खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया

By भाषा | Updated: July 26, 2021 23:34 IST2021-07-26T23:34:02+5:302021-07-26T23:34:02+5:30

Khattar holds review meeting for Kharif season, directs to increase the number of procurement centers | खट्टर ने खरीफ सीजन के लिए समीक्षा बैठक की , खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया

खट्टर ने खरीफ सीजन के लिए समीक्षा बैठक की , खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया

चंडीगढ़, 26 जुलाई हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को 2021-22 के खरीफ सीजन की योजना बनाने के लिए एक समीक्षा बैठक की और संबंधित अधिकारियों को खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि बिना किसी दिक्कत के खरीद सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मण्डी व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा केंद्रों की संख्या बढ़ाने के साथ ही समय पर मजदूरों की उपलब्धता की व्यवस्था, अनाज मंडियों में पर्याप्त संख्या में तौल तराजू, बोरियां, सिलाई मशीन भी उपलब्धता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने खट्टर को जानकारी दी कि 2020-21 के खरीफ सीजन की खातिर धान के लिए करीब 198, मूंग के लिए 23, मक्का के लिए 19 और मूंगफली के लिए सात मंडियां स्थापित की गयी हैं।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री को बताया गया कि 2020-21 के खरीफ खरीद सत्र के दौरान लगभग 5.65 करोड़ टन धान की खरीद की गयी, जबकि 109.9 करोड़ टन मूंग, 401.6 करोड़ टन मक्का और 65.03 करोड़ टन मूंगफली की खरीद की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khattar holds review meeting for Kharif season, directs to increase the number of procurement centers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे