एमएसएमई के लिए एक और पैकेज लाएगी केरल सरकार
By भाषा | Updated: July 1, 2021 16:35 IST2021-07-01T16:35:57+5:302021-07-01T16:35:57+5:30

एमएसएमई के लिए एक और पैकेज लाएगी केरल सरकार
तिरुवनंतपुरम, एक जूलाई केरल सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए एक और पैकेज लाएगी जिसके तहत केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम (केएसआईडीसी) पांच प्रतिशत ब्याज दर पर रिण देगा। साथ ही मौजूदा रिण स्थगन खत्म होने के बाद पुनर्भुगतान पर तीन महीने की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्य रूप से महिलाओं खासकर विधवाओं, युवाओं और भारत लौटने वाले प्रवासियों सहित अन्य पर ध्यान दिया जाएगा। राजीव ने कहा कि राज्य सरकार केरल की खास पहचान समझे जाने वाले उद्योगों को व्यापक स्तर पर बढ़ावा देना चाहती है जैसे कि कृषि आधारित एवं मत्स्य प्रसंस्करण उद्योग।
उन्होंने साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरा करने के लिए एलडीएफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी। इन योजनाओं में कोच्चि-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारा शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।