जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चे इस्पात का उत्पादन अक्टूबर में छह प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: November 9, 2021 18:53 IST2021-11-09T18:53:20+5:302021-11-09T18:53:20+5:30

जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चे इस्पात का उत्पादन अक्टूबर में छह प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, नौ नवंबर जेएसडब्ल्यू स्टील का कच्चे इस्पात का उत्पादन गत अक्टूबर में सालाना आधार पर छह प्रतिशत बढ़कर 14.25 लाख टन रहा है।
इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी का उत्पादन 13.38 लाख टन रहा था।
माह-दर-माह आधार पर भी कंपनी का उत्पादन अक्टूबर 2021 में छह प्रतिशत बढ़ा है। सितंबर में यह 13.43 लाख टन रहा था।
कंपनी ने मंगलवार को कहा कि माह के दौरान उसका औसत क्षमता इस्तेमाल 95 प्रतिशत रहा।
अक्टूबर में कंपनी का फ्लैट रोल्ड यानी चादर आदि का उत्पादन सात प्रतिशत बढ़कर 10.45 लाख टन पर पहुंच गया। अक्टूबर, 2020 में यह 9.76 लाख टन रहा था।
सितंबर, 2021 में यह आंकड़ा 9.53 लाख टन रहा था।
इसी तरह कंपनी का लांग-रोल्ड (सरिया, एंगल आदि) का उत्पादन 11 प्रतिशत बढ़कर 3.01 लाख टन से 3.34 लाख टन पर पहुंच गया। सितंबर, 2021 में यह 3.17 लाख टन रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।