जेएमसी प्रोजेक्ट्स को 698 करोड़ रुपये का ठेका मिला
By भाषा | Updated: December 30, 2020 11:38 IST2020-12-30T11:38:41+5:302020-12-30T11:38:41+5:30

जेएमसी प्रोजेक्ट्स को 698 करोड़ रुपये का ठेका मिला
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर इंजीनियरिंग फर्म जेएमसी प्रोजेक्ट्स ने बुधवार को कहा कि उसे घरेलू बाजार में 698 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे दक्षिण भारत में 698 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के ठेके मिले हैं।
जेएमसी प्रोजेक्ट्स के सीईओ और उप प्रबंध निदेशक एस के त्रिपाठी ने कहा, ‘‘चालू वर्ष में हमारे पास 6,700 करोड़ रुपये से अधिक के ठेके हो चुके हैं। हमें वित्त वर्ष 2020-21 में अपने लक्ष्यों को पाने का भरोसा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।