जियो ने जंस्कार में शूरू की मोबाइल सेवाएं

By भाषा | Updated: November 10, 2020 21:16 IST2020-11-10T21:16:40+5:302020-11-10T21:16:40+5:30

Jio started Shuru's mobile services in Zanskar | जियो ने जंस्कार में शूरू की मोबाइल सेवाएं

जियो ने जंस्कार में शूरू की मोबाइल सेवाएं

श्रीनगर, 10 नवंबर रिलायंस जियो ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के जंस्कार क्षेत्र में मंगलवार को मोबाइल सेवाएं शुरू कीं। कंपनी ने कारगिल के सूदूर और अलग-थलग क्षेत्र में अपनी पहुंच का विस्तार किया है।

कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि उसने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में जंस्कार के पिबितिंग, पादुम, अक्षो और अबरान में चार मोबाइल टावर लगाए हैं।

इस सेवा की शुरुआत लद्दाख के सांसद जामयांग टी. नामग्याल ने की।

रिलायंस जियो के सूत्रों ने बताया कि जंस्कार में सेवा की शुरुआत कारगिल में सेवा विस्तार के बाद की गयी है।

सूत्रों ने कहा कि जियो ने अब तक लेह के 15 कस्बों और गांवों और कारगिल के 22 कस्बों एवं गांवों में सेवा का विस्तार किया है। पिबितिंग और पादुम दो ऐसे कस्बे हैं जहां पहली बार किसी निजी दूरसंचार कंपनी ने अपनी सेवा शुरू की है।

नामग्याल ने इसके लिए ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद और रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी का धन्यवाद किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jio started Shuru's mobile services in Zanskar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे