जियो फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस में भी बना सरताज, दबदबा कायम

By मुकेश मिश्रा | Updated: March 13, 2025 20:35 IST2025-03-13T20:35:18+5:302025-03-13T20:35:47+5:30

ताजा आंकड़ों के अनुसार, जियो ने दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 20 लाख नए घरों को जोड़ा, जो भारती एयरटेल की तुलना में तीन गुना अधिक हैं।

Jio also became the leader in fixed wireless access, maintained its dominance | जियो फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस में भी बना सरताज, दबदबा कायम

जियो फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस में भी बना सरताज, दबदबा कायम

Highlightsएयरटेल से तीन गुना तेजी से जोड़ रहा नए ग्राहकजल्द बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एफडब्लूए प्रदाता

नई दिल्ली: रिलायंसजियो की जियोएयरफाइबर सेवा ने भारत में फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्लूए) के जरिए घरों को जोड़ने की रफ्तार को नया आयाम दिया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, जियो ने दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 20 लाख नए घरों को जोड़ा, जो भारती एयरटेल की तुलना में तीन गुना अधिक हैं।

जियो ने बताया कि उसके 45 लाख घर अब 5G फ़िक्स्ड वायरलेस आधारित जियोएयरफाइबर से जुड़े हैं, जो इस तिमाही में कुल नए कनेक्शनों का 85% है। खास बात यह है कि इनमें से 70% ग्राहक देश के सबसे बड़े एक हज़ार शहरों से बाहर के हैं, जिससे यह साफ होता है कि छोटे शहरों और कस्बों में इस सेवा की जबरदस्त मांग है।

जियो बना भारत का सबसे बड़ा होम ब्रॉडबैंड ऑपरेटर

सीएलएसए रिसर्च के अनुसार, जियो के कुल 1.7 करोड़ घरेलू ग्राहक हो गए हैं, जो एयरटेल के 92 लाख ग्राहकों से 90% अधिक हैं। दोनों कंपनियों का भारत के होम ब्रॉडबैंड बाजार में लगभग 60% हिस्सा है। रिपोर्ट के मुताबिक, जियो की 5जी स्टैंडअलोन तकनीक और संपूर्ण भारत में एफडब्लूए उपलब्धता ने इसे अन्य कंपनियों से आगे कर दिया है। दूसरी ओर, एयरटेल ने अपनी हालिया निवेशक कॉल में बताया था कि उसकी 5जी एनएसए (नॉन-स्टैंडअलोन) आधारित एफडब्लूए सेवा 2000 शहरों में उपलब्ध है।

जियोएयरफाइबर जल्द बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एफडब्लूए प्रदाता

मोतिलाल ओसवाल की एक रिपोर्ट के अनुसार, "बहुत ही कम समय में जियो ने अपनी एफडब्लूए सेवा जियोएयरफाइबर को 45 लाख घरों तक पहुंचा दिया है और अगले कुछ तिमाहियों में यह दुनिया का सबसे बड़ा एफडब्लूए प्रदाता बन सकता है।"

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, भारत 2027 तक अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा 5जी एफडब्लूए बाजार बन सकता है। सीएलएसए ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "जियोएयरफाइबर की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता और उपभोक्ताओं की बदलती कंटेंट खपत आदतों से होम ब्रॉडबैंड बाजार में जबरदस्त उछाल आने वाला है।" सीएलएसए का अनुमान है कि घरेलू कनेक्टिविटी और बंडल्ड कंटेंट से सालाना 11-15 अरब डॉलर का राजस्व मिल सकता है।

जियो की बढ़त, एयरटेल के लिए चुनौती

जियो की आक्रामक रणनीति और व्यापक 5जी नेटवर्क विस्तार इसे भारत के डिजिटल परिदृश्य में और मजबूत बना रहे हैं। वहीं, एयरटेल भी अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन फिलहाल, जियो ने भारत में होम ब्रॉडबैंड क्षेत्र में स्पष्ट बढ़त बना ली है।

Web Title: Jio also became the leader in fixed wireless access, maintained its dominance

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे